Syed Naim Ahmad, National Political Editor-In-Chief, Sr. Law Reporter
प्रभावशाली अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी पर भी भारी पड़ रहा है यूपी पुलिस का चर्चित प्रापर्टी डीलर दागी महाभ्रष्ट विकास कुमार पाण्डेय का रसूख!
समाधान टीम/एसएनए, लखनऊ: 28 जून, 2020, वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नईम अहमद ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए इस पत्र पर गौर करें, इसे पुलिस की लापरवाही कहें या दबंगों का रसूख क्योंकि इस मामले पर दागी महाभ्रष्ट विकास कुमार पाण्डेय (पीएनओ नम्बर-010510038) के विरूद्ध कोई कार्यवाही करने के बजाय उसके विरूद्ध तमाम आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद नाजायज़ तरीके से मनमानी कर आउट ऑफ टर्न वाले इस आपराधिक प्रवृत्ति के दागी इंस्पेक्टर विकास कुमार पाण्डेय से घोटालेबाज़ अफसरों ने मोटी रकम लेकर डिप्टी एसपी बना दिया जिसे रिवर्ट करने की मांग की गई हैं।
महाभ्रष्ट विकास कुमार पाण्डेय के खिलाफ जब कोई अधिकारी कार्रवाई करता है तो उसे संरक्षण देने वाले राजनीतिक व शासकीय लोग उसके लिए समस्या खड़ी करते हैं।
अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती ..तो सरकार ने लिया एक्शन 9 डिप्टी एसपी रिवर्ट होकर फिर इंस्पेक्टर बने
#DGPUP साहब! आखिर दागी महाभ्रष्ट विकास कुमार पाण्डेय (पीएनओ नम्बर- 010510038) की नियुक्ति लखनऊ से सटे बाराबंकी-उन्नाव-कानपुर आदि बार्डरों पर ही क्यों की जाती है इसकी वजह क्या है? लोग जानना चाहते हैै…