Syed Naim Ahmad, National Political Editor-In-Chief, Sr. Law Reporter
समाधान टीम/एसएनए, लखनऊ: यूपी पुलिस का दरोगा बनने पर भी कानून को कोई एतराज़ नहीं था, मगर जब वो कानून की जगह कानून के दुुश्मनों की किताब पढ़कर खुद ही खाकी को शर्मसार करने लगा तब कानून की नज़रें टेढ़ी हुई तो उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए।
तिकड़मबाज़ी में विकास दुबे का भी बाप यूपी पुलिस का चर्चित प्रापर्टी डीलर दरोगा विकास कुमार पाण्डेय (पीएनओ नम्बर- 010510038)
खाकी-खादी और माफिया-घोटालेबाज़ अफसरों का गठजोड़ पर आधारित शार्ट फिल्म के जरिये होगा खुलासा
वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नईम अहमद के निर्देशन में फिल्म ‘वर्दी वाला गुण्डा’ को टैक्स फ्री करें और अनुदान देें योगी सरकार
खाकी-खादी और माफिया-घोटालेबाज़ का गठजोड़ पर आधारित शार्ट फिल्म के जरिये होगा खुलासा
इंसानी कत्ल व हैवानियत की रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी पर आधारित pic.twitter.com/YzegJVJ3Xi
— Syed Naim Ahmad, MA, LLB National Political Editor (@syednaimahmad) July 22, 2020
विकास-अनामिका-घोटालेबाज़ों का गठजोड़: अपराध में संलिप्त लोग कैसे चढ़ते जाते है राजनीति की सीढ़ियां
‘घोटालेबाज़ों का गठजोड़’ व ‘वर्दी वाला गुण्डा’ एवं अन्य फिल्म को सरकार परमिशन दे तो छोटी यूनिट के साथ शूटिंग
ये फिल्मे नोटबंदी के दौरान घोटालेबाज़ अफसरों ने यूपी पुलिस का ‘‘दौरान मुकदमा’’ विवादित सम्पत्ति को क्रय-विक्रय करने वाला चर्चित प्रापर्टी डीलर महाभ्रष्ट दरोगा विकास कुमार पाण्डेय के जरिये लखनऊ से सटे बार्डरों पर जिस प्रकार से काली कमाई को सफेद किया है यदि सरकार अनुमति देगी तो शार्ट फिल्म के माध्यम से खुलासा किया जाएगा।